वायरल
अल्लू अर्जुन ने मृत महिला के परिवार को दियें 25 लाख, बोले- “घटना से बेहद दुखी हूं”
घायलों का इलाज अपने खर्च पर करायेंगे
हैदराबाद। अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान बुधवार को हुई भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इस हादसे में रेवती नामक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए थे। घायलों में रेवती का 9 वर्षीय बेटा भी शामिल है।
अल्लू अर्जुन ने इस घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। यह घटना हम सभी के लिए बेहद दर्दनाक है। मैं व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवार से मिलूंगा और उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस कठिन घड़ी में अकेले नहीं हैं।”
भगदड़ में महिला की मौत, 9 साल का बेटा घायल
यह घटना बुधवार रात हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई, जहां अल्लू अर्जुन अपने प्रशंसकों के साथ पुष्पा 2 का प्रीमियर देखने पहुंचे थे। थिएटर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके बाद भगदड़ मच गई। इस हादसे में रेवती की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।
रेवती के पति भास्कर ने अभिनेता और उनकी टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “अगर अल्लू अर्जुन की टीम ने पुलिस को पहले सूचित किया होता तो यह हादसा टाला जा सकता था।”
पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और घायलों का इलाज
अल्लू अर्जुन ने घटना के बाद शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “हम समझते हैं कि कोई भी शब्द या सहायता इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती। लेकिन मैं परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता देना चाहता हूं। इसके साथ ही घायलों के मेडिकल खर्चों का भी ध्यान रखा जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि, “सिनेमाघरों में फिल्में देखना एक परंपरा है, लेकिन इस घटना ने सभी का दिल तोड़ दिया है।”
फैंस से सुरक्षित रहने की अपील
अल्लू अर्जुन ने अपने प्रशंसकों से अपील की कि फिल्म का आनंद लेते समय सतर्क रहें। उन्होंने कहा, “मैं सभी फैंस से निवेदन करता हूं कि थिएटर में फिल्म देखने के दौरान और घर लौटते समय सुरक्षा का ध्यान रखें।”