Connect with us

वाराणसी

68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मंडलायुक्त ने किया उद्घाटन

Published

on

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) 2024-25 के लिए शुभंकर और ट्रॉफी का अनावरण किया। उन्होंने शुभंकर को काशी की संस्कृति से प्रेरित बताते हुए इसे डिजाइन करने वालों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वाराणसी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होना गौरव की बात है।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि काशी की अतिथि सत्कार की परंपरा को निभाते हुए खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों को यहां की संस्कृति से परिचित कराएं।

प्रतियोगिता का आयोजन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर मैदान में 10 से 14 दिसंबर तक होगा, जिसमें देशभर की 45 टीमों के 1080 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मंडलायुक्त ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलना अपने आप में गर्व की बात है, जो भविष्य में पढ़ाई और करियर के लिए फायदेमंद साबित होगा। साथ ही एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का भी उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के कोच, मैनेजर और अन्य अधिकारियों की बैठक 9 दिसंबर को बीएचयू में आयोजित होगी जिसमें खेल से संबंधित नियम और दिशानिर्देश साझा किए जाएंगे। खिलाड़ियों और अधिकारियों के ठहरने के लिए बीएचयू के एलडी गेस्ट हाउस और आस-पास के होटलों में व्यवस्था की गई है। उनके भोजन और नाश्ते की सुविधा एम्फीथिएटर परिसर के पास कैंप में होगी।

Advertisement

आने वाली टीमों को रेलवे स्टेशन से लाने और प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचाने के लिए विशेष वाहन व्यवस्था की गई है। साथ ही वाराणसी के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए प्रत्येक टीम के साथ तीन शिक्षकों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए स्वागत समिति, प्रचार-प्रसार समिति, रंगोली समिति और मंच संचालन समिति का गठन किया गया है। 11 से 13 दिसंबर तक हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें देशभर के खिलाड़ी, स्थानीय स्कूलों के छात्र और संगीत घरानों के कलाकार भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बीएचयू के एम्फीथिएटर में किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page