वाराणसी
कोहरे के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

वाराणसी में कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। गोरखपुर से दादर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 25 घंटे की देरी के बाद बुधवार को कैंट स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर पूछताछ केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस पांच घंटे प्रयागराज रामबाग बलिया मेमू सवा चार घंटे, साबरमती बीजी पटना फेयर स्पेशल छह घंटे, दादर सेंट्रल गोरखपुर फेयर स्पेशल चार घंटे, दानापुर आनंद विहार जनसाधारण पांच घंटे, मुंबई एलटीटी बलिया कामायनी एक्सप्रेस ढाई घंटे, लखनऊ वाराणसी स्पेशल ढाई घंटे और दादर सेंट्रल गोरखपुर भी चार घंटे की देरी से पहुंची।
Continue Reading