राज्य-राजधानी
लखनऊ में हृदय रोग विशेषज्ञों की सबसे बड़ी कांफ्रेंस कल से शुरू

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में कल से देश-विदेश के हृदय रोग विशेषज्ञों का सबसे बड़ा सम्मेलन, कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI) का 76वां वार्षिक सम्मेलन शुरू हो रहा है।
यह आयोजन उत्तर प्रदेश चैप्टर ऑफ CSI और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लखनऊ के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। सम्मेलन 8 दिसंबर तक चलेगा।
देश-विदेश के विशेषज्ञ होंगे शामिलआयोजन समिति के प्रमुख और एसजीपीजीआई के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि चार दिवसीय इस सम्मेलन में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इटली, ब्रिटेन, स्पेन और नेपाल समेत कई देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
साथ ही भारत के लगभग 5,000 हृदय रोग विशेषज्ञ इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य हृदय रोग से जुड़ी नवीनतम जानकारियां साझा करना और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों पर चर्चा करना है।युवाओं में बढ़ते हृदय रोग पर विशेष चर्चाहृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आदित्य कपूर ने बताया कि हाल के वर्षों में 40 वर्ष से कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक की घटनाओं में तेजी आई है।
सम्मेलन में इस समस्या और इसके संभावित समाधान पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। युवा विशेषज्ञों को मिलेगा लाभसम्मेलन के दौरान युवा हृदय रोग विशेषज्ञ आधुनिक इंटरवेंशन तकनीकों और नई चिकित्सा विधियों के बारे में वरिष्ठ विशेषज्ञों से ज्ञान प्राप्त करेंगे।
प्रमुख विशेषज्ञों में डॉ. एस.के. द्विवेदी, डॉ. नवीन गर्ग, डॉ. रिसी सेठी, डॉ. शरद चंद्रा, डॉ. रूपाली खन्ना, डॉ. अवधेश शर्मा और डॉ. अंकित साहू शामिल हैं।
इन विशेषज्ञों का मानना है कि यह आयोजन न केवल प्रदेश के चिकित्सकों के लिए लाभकारी होगा बल्कि आमजन को हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने में भी मददगार साबित होगा। दक्षिण भारत से आए कई प्रतिभागियों ने नवनिर्मित राम मंदिर को देखने की इच्छा जाहिर की है। सम्मेलन के साथ लखनऊ का यह ऐतिहासिक स्थल भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है।