पूर्वांचल
“प्रत्येक बच्चे में असीम संभावनाएं, जरूरत है सही मंच देने की” : डॉ. रामविलास भारती
मऊ। राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा पी.पी.पी. ओलंपियाड में ब्लॉक घोसी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें ऋतिक यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया, जिसे गोल्ड मेडल और 1,101 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ओलंपियाड के फाउंडर कृष्ण मौर्या, के.आई.सी. मैनेजर अरिहंत विश्वकर्मा, परीक्षा नियंत्रक दुर्गेश भास्कर और विद्यालय के प्रधानाध्यापक, राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त डॉ. रामविलास भारती ने प्रतिभाग किया।
दूसरा स्थान अंकिता ने और तीसरा स्थान शशांक मिश्रा ने हासिल किया। इन्हें सिल्वर और कांस्य पदक देकर उनके अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. भारती ने कहा कि हर बच्चे में असीम क्षमताएं होती हैं बस उन्हें सही दिशा और मंच देने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
ओलंपियाड के फाउंडर कृष्ण मौर्या ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों को छात्रवृत्ति और आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। अरिहंत विश्वकर्मा ने विद्यालय परिवार और बच्चों को बधाई देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर जोर दिया।
दुर्गेश भास्कर ने परीक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए व्यवहारिक जीवन में सकारात्मक बदलाव की बात की।इस कार्यक्रम में कन्हैया भारती, कुसुम देवी, जनक यादव, पूजा, अंजलि, अर्जुन समेत कई अभिभावक उपस्थित रहे।