वाराणसी
दुर्घटना में घायल वरिष्ठ पत्रकार ने चिकित्सक का जताया आभार
वाराणसी। काशी के वरिष्ठ पत्रकार और काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने दुर्घटना के बाद डीडीयू अस्पताल के चिकित्सकों से इलाज करा कर उनका आभार व्यक्त किया। पांच दिन पूर्व, कार्यालय जाते समय कैंट थाना क्षेत्र के वरुणा पुल के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनके बाएं पैर के कूल्हे में गंभीर चोट लग गई थी। दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को संभालते हुए बेहतर इलाज प्रदान किया जिनमें वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार भी शामिल रहें।
सुभाष चंद्र सिंह ने इलाज के दौरान डीडीयू अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। उन्होंने कहा, “डीडीयू के डॉक्टरों और स्टाफ ने मेरी हर संभव मदद की और उनके समर्पण से मुझे जल्दी स्वास्थ्य लाभ हुआ। मैं उनके प्रति हृदय से आभारी हूं।”
सुभाष चंद्र सिंह, जो दो बार काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं, वर्तमान में वाराणसी के प्रमुख समाचार संस्थान से जुड़े हुए हैं। दुर्घटना के बाद उनके शुभचिंतकों और सहकर्मियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।