वाराणसी
घराती करते रहे इंतजार, नहीं आया दूल्हा
लखनऊ से फोन आते ही तीन बार दुल्हन हुई बेहोश
चुन्नीलाल शर्मा और उनका परिवार अपनी बेटी रिचा की शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। सब कुछ तय था, शादी का समारोह कमता के एक गेस्ट हाउस में होना था रिश्तेदार और मेहमान भी आ चुके थे लेकिन शाम 5 बजे दूल्हे के पिता राम गोपाल का फोन आया और उन्होंने बताया कि उनका बेटा अक्षय कहीं गायब हो गया है। वह तब तक 11 बजे से कपड़ा लेने निकला था लेकिन अब तक घर वापस नहीं आया।
इसके बाद राम गोपाल ने यह कहा कि वे बारात लेकर नहीं आ पाएंगे और फोन स्विच ऑफ कर दिया।यह सुनकर पूरे परिवार में सन्नाटा छा गया। दुल्हन रिचा जो पहले से ही मेहंदी लगी हुई थी बार-बार यही सवाल पूछ रही थी कि बारात क्यों नहीं आई।
उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्य परेशान थे लेकिन जब पिताजी को यह खबर मिली तो वे बेहोश हो गए। घर में तनाव और उदासी फैल गई। सबकी उम्मीदों का पानी फिर गया।
घर पर 500 लोगों के लिए खाना तैयार था लेकिन अब कोई बारात नहीं आई थी और सभी प्रयास व्यर्थ हो गए थे। दुल्हन की मां रोते हुए बोलीं कि सारी इज्जत मिट्टी में मिल गई और लाखों रुपये का खर्च बेकार हो गया।
शादी की तैयारी में लगे सभी लोग निराश और गुस्से में थे। दुल्हन के भाई ने कहा कि उनके परिवार ने इस शादी में अपनी पूरी पूंजी लगा दी थी लेकिन अब सब कुछ बर्बाद हो गया।
कैटरिंग का काम करने वाले ने भी कहा कि इतने सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि शादी के कुछ घंटे पहले दूल्हा गायब हो जाए।हालात इतने खराब हो गए कि दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
दुल्हन के पिता ने चिनहट थाने में तहरीर दी और दूल्हे के माता-पिता तथा मध्यस्थता करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं दूल्हे के परिवार ने वजीरगंज थाने में भी तहरीर दी है और इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने अक्षय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।