अपराध
आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, कई हफ्तों से जेल में हैं बंद
मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट आज आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग्स रेड के बाद से जेल में बंद हैं। जिसके बाद आर्यन खान ने जमानत याचिका पर त्वरित सुनवाई के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गौर करने वाली बात है कि नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सेंटस एक्ट के तहत स्पेशल कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका 20 अक्टूबर को खारिज कर दी थी और 30 अक्टूबर तक के लिए उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया था।
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि हमने कोर्ट से कहा है कि मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी चाहिए लेकिन जज ने इससे इनकार कर दिया। आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट के वकील ने कहा कि हम एनडीपीएस ने हमारी याचिका को खारिज कर दिया है, हम बॉम्बे हाई कोर्ट जाएंगे। बता दें कि अरबाज मर्चेंट भी जेल में बंद है।
2 अक्टूबर से हिरासत में आर्यन खान की जमानत याचिका को सीरियल नंबर 57 में लिस्ट किया गया है जबकि अरबाज मर्चेंट के केस को सीरियल नंबर 64 में लिस्ट किया गया है। एनसीबी इस मामले में दोनों की जमानत का विरोध करेगी। गौर करने वाली बात है कि आर्यन खान तीन हफ्ते से अधिक समय से जेल में बंद हैं। 21 अक्टूबर को शाहरुख खान बेटे आर्यन से मुलाकात करने के लिए मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। आर्यन खान को एनसीबी की टीम ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पर छापा मारा था, जहां कथित तौर पर एक रेप पार्टी चल रही थी।
उन्हें पिछले हफ्ते दो बार पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस बुलाया गया था। आर्यन खान के फोन पर व्हाट्सएप चैट के आधार पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था।