वाराणसी
विश्वनाथ धाम में खुलेगा बिहार का पर्यटक सूचना केंद्र
वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के चौक स्थित इम्पोरियम भवन में जल्द ही बिहार का पर्यटक सूचना केंद्र खोला जाएगा। इस केंद्र के लिए भवन के भूतल पर 784 वर्ग फीट क्षेत्र आवंटित किया गया है।
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम इस केंद्र की विशेष साज-सज्जा करेगा, ताकि पर्यटकों को आकर्षक और उपयोगी जानकारी उपलब्ध हो सके। बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि वाराणसी आने वाले पर्यटकों को बिहार के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की जानकारी देने के लिए इस सूचना केंद्र की स्थापना की जा रही है।
मंत्री ने कहा कि केंद्र के संचालन की सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और जल्द ही यह पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वाराणसी को नई पहचान और भव्यता मिली है, जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। यह केंद्र न केवल बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी देगा, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत और विविधता को भी प्रदर्शित करेगा।