वाराणसी
एमएलसी धर्मेंद्र राय के नेतृत्व में सेवापुरी विधानसभा के लोगों ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
वाराणसी। जनपद के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को एमएलसी धर्मेंद्र राय के नेतृत्व में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड और उससे जुड़े विवादों पर आधारित है, जिसमें उस समय की घटनाओं को तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया गया है।
फिल्म देखने के बाद उपस्थित जनसमूह ने इसे अत्यंत रोमांचकारी और विचारोत्तेजक बताया। फिल्म ने मीडिया हाउस और समय के तंत्र द्वारा गोधरा कांड की सच्चाई को झूठ में बदलने के प्रयासों को उजागर किया। नानावटी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर निर्मित इस फिल्म में प्रमुख कलाकार रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने अपने अभिनय से किरदारों को जीवंत कर दिया। लोगों ने उनके प्रदर्शन की सराहना की और फिल्म को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेशवाहक बताया।
एमएलसी धर्मेंद्र राय ने इस अवसर पर कहा कि दि साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्में समाज को अतीत की घटनाओं से सीखने और सच्चाई से अवगत कराने का माध्यम बनती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
सभा के अंत में, फिल्म के संदेश और उसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर चर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए।