Connect with us

वाराणसी

“महाकुंभ से पहले जिले की सभी सड़कों का काम हर हाल में हो पूरा” : जिलाधिकारी

Published

on

वाराणसी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम एस राजलिंगम की अध्यक्षता में निर्माणाधीन वृहद परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि कुंभ से पहले जिले की सभी निर्माणाधीन सड़कों का काम हर हाल में पूरा किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और रैंडम जांच कराई जाएगी। अगर गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। डीएम ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन कर हर 15 दिनों में प्रगति रिपोर्ट दें।

सत्यापन के दौरान कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। वाराणसी रिंग रोड फेज-2 के तहत गंगा पर निर्माणाधीन पुल का काम तेजी से पूरा करने के आदेश दिए गए।

कार्यदायी संस्था ने बताया कि पुल की एक लेन फरवरी 2025 तक और दोनों लेन का काम जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।भदोही-वाराणसी फोरलेन निर्माण के लिए बचे हुए मुआवजे का जल्द वितरण कर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मोहनसराय-कैंट मार्ग में आ रही बाधाओं को शीघ्र हल कर निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने को कहा गया।

डीएम ने वाराणसी-गाजीपुर, वाराणसी-आजमगढ़, लहरतारा-बीएचयू-विजया सिनेमा जैसी प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा कराने पर जोर दिया। इसके अलावा रोपवे, नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग, एनआईएफटी, कज्जाकपुरा आरओबी, पांडेयपुर मेडिकल कॉलेज जैसी परियोजनाओं में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page