Connect with us

खेल

भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बनायी जगह

Published

on

राजगीर (पटना)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में अब भारत का सामना रविवार को चीन से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया।

नवनीत और लालरेम्सियामी चमके
सेमीफाइनल में भारत के लिए पहला गोल नवनीत कौर ने किया। चौथे क्वार्टर के दूसरे मिनट में दीपिका को जापानी डिफेंडर ने रोका, जिससे भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला। नवनीत ने इसे आसानी से गोल में बदल दिया। अंतिम क्षणों में लालरेम्सियामी ने राइट फ्लैंक से मिले शानदार पास को गोल में बदलकर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया।

पेनाल्टी कॉर्नर बना चुनौती
भारतीय टीम को पूरे मैच में कुल 16 पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम एक को भी गोल में तब्दील नहीं कर सकी। यह टीम के लिए चिंता का विषय है, खासकर जब फाइनल में उसका सामना मजबूत चीन से होना है।

Advertisement

गोलकीपर बिछू देवी का शानदार प्रदर्शन
जापानी टीम ने भी पूरे मैच में कड़ी टक्कर दी। मैच का एकमात्र पेनाल्टी कॉर्नर जापान को 59वें मिनट में मिला, लेकिन भारतीय गोलकीपर बिछू देवी ने उसे बेहतरीन तरीके से रोककर विरोधी टीम की वापसी की संभावनाओं को खत्म कर दिया।

फाइनल में चीन से होगी टक्कर
अब भारतीय टीम रविवार को चीन के खिलाफ फाइनल में उतरेगी। हालांकि, पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में असफलता टीम के लिए चुनौती हो सकती है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को अपनी फॉर्म बनाए रखते हुए बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page