वाराणसी
डोमरी के सतुवा बाबा आश्रम में 20 से 26 नवंबर तक शिव महापुराण कथा का होगा आयोजन
रामनगर (वाराणसी)। गंगा के पार डोमरी में सतुआ बाबा आश्रम में 20 से 26 नवंबर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। इस दौरान कथावाचक प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे। आयोजन में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कथा स्थल पर किसी भी वीआईपी या पास की व्यवस्था नहीं होगी।
22 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कथा में शामिल होंगे। इसके लिए स्थल पर हैलिपैड तैयार किया गया है।
महामंडलेश्वर संतोष दास ने बताया कि कथा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आयोजन स्थल को भव्य पंडाल और अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। पार्किंग और बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है।
कथा दोपहर एक से चार बजे तक (20-23 नवंबर) और दोपहर दो से पांच बजे तक (24-26 नवंबर) होगी लगभग 50,000 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।
पीने के पानी, हवा, प्रकाश और बायो टॉयलेट की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे अनुशासन के साथ कथा में भाग लें। सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे लगभग 200 पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात होंगे जबकि 70 सीसीटीवी कैमरे निगरानी करेंगे। गंगा में सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ और जल पुलिस तैनात रहेगी।
आग से सुरक्षा के लिए दमकल कर्मियों की टीम तैयार है।शहर से नाव द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा से कथा स्थल तक पहुंचाया जाएगा। वाहन पार्किंग के लिए दो स्थान निर्धारित किए गए हैं।
चारपहिया वाहन नीलकंठेश्वर मंदिर के पास और दोपहिया वाहन हनुमान मंदिर के पास खड़े किए जाएंगे। यातायात और सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जाएगी।