वाराणसी
चीफ मैनेजर का फोन नहीं उठाने पर बैंक कर्मचारी निलंबित
यूनियन का विरोध-प्रदर्शन
वाराणसी। इंडियन बैंक के एक कर्मचारी को बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर (एचआर) का फोन नहीं उठाना भारी पड़ गया। कर्मचारी को निलंबन का सामना करना पड़ा, जिसके विरोध में सोमवार शाम नदेसर स्थित इंडियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर यूनियन कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को निलंबन आदेश वापस लेना पड़ा।
मामला इस प्रकार है कि इंडियन बैंक के डेस्क ऑफिसर विजय कुमार को बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर (एचआर) का सोमवार शाम करीब चार बजे फोन आया। व्यस्तता के चलते वह फोन नहीं उठा पाए, लेकिन बाद में उन्होंने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। इस घटना की शिकायत के आधार पर इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर संचित कुमार ने मात्र एक घंटे के भीतर विजय कुमार को निलंबित कर दिया।
निलंबन की सूचना मिलते ही यूनियन के पदाधिकारी और सहकर्मी आक्रोशित हो गए। उन्होंने इसे प्रबंधन का तानाशाही रवैया करार देते हुए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यूनियन के दबाव और प्रदर्शन को देखते हुए प्रबंधन को निलंबन आदेश वापस लेना पड़ा। इस घटना ने बैंककर्मियों में रोष और असंतोष की स्थिति पैदा कर दी है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में कर्मचारियों के साथ अन्याय हुआ तो इसका व्यापक स्तर पर विरोध किया जाएगा।