Connect with us

वाराणसी

अजगरा विधायक ने सीएचसी पर फिजियोथेरेपी केन्द्र का किया शुभारंभ

Published

on

मेगा कैंप में 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को वितरित किया गया आयुष्मान कार्ड

वाराणसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में विस्तार करते हुए फिजियोथैरेपी यूनिट की शुरूआत की गई है। फिजियोथैरेपी सेंटर में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है। इसका शुभारंभ सोमवार को अजगरा विधायक टी. राम के द्वारा किया गया । इस अवसर पर सीएससी चोलापुर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मेगा कैंप का भी आयोजन किया गया था जिसमें 70 वर्ष के ऊपर के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया जिसका वितरण विधायक ने किया।

उन्होंने कहा कि इस फिजियोथेरेपी सेंटर से क्षेत्र के हजारों लोगों को  लाभ मिलेगा। अस्पलात मे ही अब मरीजों को हड्डियों के दर्द से राहत मिलेगी। वृद्ध जनों को आयुष्मान कार्ड सशक्त बनाएगा। अब वृद्ध जनों  को बीमारियों के इलाज हेतु किसी के सहारे की जरूरत नहीं महसूस होगी।


       
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक डॉ आर बी यादव की देखरेख में फिजियोथेरेपी सेंटर का लाभ मरीजों को मिलेगा। इस व्यवस्था से अब मरीजो को इधर उधर भटकना नही पड़ेगा। सीएचसी में फिजियोथैरेपी यूनिट की यह सुविधा शुरू होने से चोलापुर, हरहुआ ब्लाक के लोगों को निजी फिजियोथैरेपी सेंटरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, इससे मरीजों को समय पर उपचार मिलने के साथ ही आर्थिक फायदा भी मिलेगा।
       
सीएचसी अधीक्षक डॉ. आर बी यादव ने बताया कि फिजियोथैरेपी यूनिट में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण भी मंगवाए जा रहे हैं। जिले में पहली बार सीएचसी पर फिजियोथैरेपी के लिए इतनी आधुनिक मशीनें आई है। जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को इनका फायदा मिलेगा। मरीजों को यहां मशीनों की मदद से राहत देने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा मांसपेशियों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यायाम भी समझाए जाते है। फिजियोथैरेपी से कई मरीजो के दर्द निवारक दवा का इस्तेमाल भी बंद हो जाता है।

Advertisement

इन रोगों से पीड़ित रोगियों को मिलेगा लाभ
     
अधीक्षक डॉ आर बी यादव ने  बताया कि फिजियोथैरेपी यूनिट में जोड़ों के दर्द, सूजन, गठिया बात, कमर, पीठ, घुटना, कंधे के दर्द, हड्डी बढ़ने से एडी में दर्द, गर्दन हिलाने में दर्द, अकड़न, कंधा ऊपर उठाने में दर्द, दो हड्डियों के बीच नस दबना, रीढ़ की हड्डी की तकलीफ, रीढ़ की हड्डियों के बीच डिस्क का खिसक जाना, कमर से एडी तक दर्द, खिचाव, लिखने में हाथ कांपना, मांस पेशियों की चोट और मोच, नस तथा हड्डियों के आपरेशन के बाद सूजन, दर्द, जलन, टेढ़ापन, सुन्नपन, किसी भी आपरेशन के बाद होने वाली तकलीफे, महिलाओं में गर्भावस्था व प्रसव के बाद होने वाला कमर व पैरों के दर्द से पीड़ित रोगियों को लाभ मिलेगा।
   
इस अवसर पर क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों के अलावा अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. शिखा श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa