अपराध
आदमपुर के कोनिया में अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म

पुलिस ने एक लाख लेकर कराया समझौता
वाराणसी। जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके में 5 वर्ष की अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लोकलाज के भय से परिवार वालों ने इस मामले को ज्यादा प्रचारित नहीं किया। लेकिन आदमपुर पुलिस को तहरीर दी थी।
आरोप है कि पुलिस ने 1 लाख रुपये लेकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए था और तीन बच्चों के पिता आरोपी को जेल जाना चाहिए था। लेकिन पुलिस ने इस मामले को पूरी तरह रफा-दफा कर दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कोनिया इलाके में एक व्यक्ति की 5 साल की बच्ची बगल के ही एक दुकानदार के यहां टॉफी और बिस्कुट लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार नशे में था बच्ची को गोद में उठाकर बिस्कुट और टॉफी खिलाने के बहाने पीछे के कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब इस मामले की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने बच्ची के पिता को पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। इसके बाद, बच्ची का पिता आदमपुर थाने गया और उसने घटना के संबंध में तहरीर दी।
आदमपुर थाना प्रभारी ने आरोपी को बुलाकर समझौता करा दिया और एक लाख में सौदा तय हुआ। बच्ची के घर के आसपास के लोगों को घटना के बारे में पूरी जानकारी है। जिस व्यक्ति की यह बच्ची है उसके मामा ने जयदेश न्यूज़ को बयान दिया है जिसमें सारा घटनाक्रम बताया है। उसकी आवाज भी रिकॉर्ड कर ली गई है।