वाराणसी
अभिलेखों में ‘नमो घाट’ का नाम हुआ दर्ज, कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से दी स्वीकृति
बीएलडब्लू क्षेत्र के नवविस्तारित वार्डों में जलनिकासी व्यवस्था होगी दुरुस्त
वाराणसी। नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक बुधवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
‘नमो घाट’ का नाम हुआ स्वीकृत
बैठक में उपसभापति नरसिंह दास द्वारा राजघाट से भैंसासुर घाट के बीच बने नए घाट का नामकरण “नमो घाट” करने का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को नामकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
जलनिकासी के लिए नई योजना
बीएलडब्लू क्षेत्र के पीछे चांदमारी, मढ़ौली, और मंडुआडीह जैसे नवविस्तारित वार्डों में जलनिकासी की समस्या पर विशेष चर्चा हुई। समिति ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए यहां जलनिकासी की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया।
नगर निगम आवासों पर पुनः अनुबंध का फैसला
राजस्व विभाग ने बैठक में बताया कि नगर निगम के 243 आवासों में से 55 वर्तमान कर्मियों को आवंटित हैं, जबकि 37 आवासों में अवैध रूप से लोग रह रहे हैं। आवासों का पूर्व अनुबंध 15 वर्षों के लिए था, जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है। कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि सभी आवासधारकों को नोटिस जारी कर बाजार दर और डीएम सर्किल रेट के आधार पर नए किराये का निर्धारण किया जाएगा और पुनः अनुबंध की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में वाहन स्टैंड के किराये में संशोधन और शासन की नई नियमावली के अनुपालन का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, सचिव ओपी सिंह समेत अन्य अधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित रहे।