Connect with us

वाराणसी

देव दीपावली पर सीएम योगी करेंगे ‘नमो घाट’ के द्वितीय फेज का उद्घाटन

Published

on

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि, देव दीपावली के शुभ अवसर पर 15 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के निवासियों को ‘नमो घाट’ का तोहफा देंगे। 76 करोड़ रुपये की लागत से बने द्वितीय फेज के इस घाट का कार्य अब पूरा हो चुका है।

शुक्रवार को देव दीपावली महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेते हुए मंडलायुक्त ने बताया कि इस वर्ष का मुख्य कार्यक्रम ‘नमो घाट’ पर आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत करेंगे। साथ ही, भव्य आतिशबाजी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से यह आयोजन विशेष होगा।

12-14 नवंबर को होगा काशी गंगा महोत्सव

देव दीपावली से पहले 12 से 14 नवंबर तक अस्सी घाट पर ‘काशी गंगा महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। मंडलायुक्त ने सुरक्षा और व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए कहा कि गंगा नदी में नाव संचालन विशेष सतर्कता के साथ किया जाएगा। सभी विभागों को आयोजन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है और 13 नवंबर तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

‘नमो घाट’ का विस्तृत निर्माण कार्य

नमो घाट के निर्माण को दो चरणों में विभाजित किया गया। पहले चरण में 36 करोड़ रुपये की लागत से 21,000 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में वॉकवे, नदी स्तर तक सीढ़ियां, ओपन एयर थिएटर, फूड कोर्ट, टॉयलेट, पार्किंग क्षेत्र और अन्य सुविधाएं निर्मित की गईं। दूसरे चरण में 40 करोड़ रुपये की लागत से 60,000 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में हेलीपोर्ट, वॉटर स्पोर्ट्स एरिया, वीआईपी लाउंज, विसर्जन कुंड और ग्रीन एरिया जैसे आकर्षण जोड़े गए।

सफाई और सजावट के विशेष निर्देश

मंडलायुक्त ने नगर निगम को घाटों की सफाई, लाइटिंग व्यवस्था और प्रमुख स्थलों पर सजावट करने के निर्देश दिए। जल निगम को सीवर लीकेज की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने की हिदायत दी गई है। बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा, और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa