Connect with us

अपराध

ससुराल पक्ष पर लगाया मारपीट और चोरी का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Published

on

जौनपुर। परियावा गांव के कृपा शंकर यादव ने अपनी पत्नी और ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और घर में घुसकर चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज करने की अपील की थी जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर लाइन बाजार पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

कृपा शंकर यादव का विवाह 2009 में मछली गांव बदलापुर निवासी विजय नाथ यादव की पुत्री आरती यादव से हुआ था। शादी के बाद आरती को संतान न होने की वजह से कृपा शंकर ने डॉक्टर से परामर्श लिया। डॉक्टर ने आरती के ऑपरेशन की सलाह दी, जिस पर कृपा शंकर ने ससुर विजय नाथ को इसकी जानकारी दी। विजय नाथ ने आरती का ऑपरेशन सूरत में कराने का निर्णय लिया।

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने कृपा शंकर से आरती के पूर्व में किसी ऑपरेशन की जानकारी मांगी। तब विजय नाथ ने खुलासा किया कि आरती का पहले बच्चेदानी का ऑपरेशन हो चुका है जिससे वह कभी मां नहीं बन सकती। यह जानकारी कृपा शंकर के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई, हालांकि उन्होंने इस बात को दरकिनार कर आरती को अपने साथ घर लाने का निर्णय लिया।

बीते 13 मार्च को आरती अपने मायके पक्ष के आठ लोगों के साथ कृपा शंकर के घर पहुंची। संतान न होने की बात पर विवाद बढ़ गया और आरती के मायके वालों ने कृपा शंकर के साथ मारपीट की। इसके बाद वे घर में रखा कीमती सामान और कृपा शंकर की मां के दो लाख रुपये मूल्य के गहने लेकर चले गए। जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी।

इस मामले में कोर्ट के आदेश पर लाइन बाजार पुलिस ने आरती यादव, विजय नाथ यादव, प्रवीन कुमार यादव, प्रवेश यादव, भानमती यादव (सभी निवासी मछली गांव बदलापुर), बद्री यादव, मंजू यादव और पिंटू यादव (सभी निवासी लखनीपुर) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाइन बाजार थाना प्रभारी केके चौबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आठ लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa