वाराणसी
आईजीआरएस शिकायत निस्तारण मामले में पिंडरा तहसील फिर बना अव्वल

वाराणसी। जनपद के पिंडरा तहसील के कर्मचारियों की जन शिकायतों के प्रति कर्मठता और निष्पक्षता का एक बार फिर से सराहनीय परिणाम सामने आया है। उत्तर प्रदेश की एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण में पिंडरा तहसील ने 17वीं बार प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
पिंडरा की उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व और तहसील कर्मचारियों के अथक प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा कि यह सफलता टीमवर्क और समर्पण का परिणाम है।
इस उपलब्धि पर तहसील में खुशी का माहौल रहा और अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास कुमार पांडे, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव, श्वेता सिंह पटेल, प्राची केसरवानी, आईजीआरएस पटल सहायक नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, स्टेनो प्रदीप मौर्या और शिवकांत दुबे समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।