वाराणसी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाधित नहीं होगी बिजली
फाॅल्ट होने के बाद भी नहीं होगा अंधेरा
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में अब बिजली कटने या किसी लोकल फॉल्ट के बाद भी अंधेरा नहीं होगा। यहां निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने नई योजना बनाई है, जिसके तहत अब गोदौलिया उपकेंद्र से मंदिर की बिजली जोड़ी जाएगी। इसके लिए मंदिर के नाम से एक अलग फीडर बनाया जाएगा।अभी तक काशी विश्वनाथ धाम को चौक उपकेंद्र से 33/11 केवी पर बिजली की आपूर्ति की जाती थी।
किसी प्रकार के अनुरक्षण कार्य ट्रांसफॉर्मर की खराबी या तार टूटने की स्थिति में यहां बिजली बाधित हो जाती थी जिससे पूजा और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए जेनरेटर चलाना पड़ता था।
हाल ही में मंगला आरती के दौरान भी लगभग दो घंटे तक बिजली बाधित रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए नवागत मुख्य अभियंता संदीप बंसल ने मंदिर पहुंचकर बिजली आपूर्ति की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण किया और पाया कि चौक उपकेंद्र से जुड़े होने के कारण कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।
इस नई योजना के तहत गोदौलिया उपकेंद्र से अंडरग्राउंड केबल बिछाई जाएगी और इस पर एक अलग फीडर बनाया जाएगा, जिससे चौक उपकेंद्र पर कोई फॉल्ट होने के बावजूद मंदिर को बिना किसी बाधा के बिजली मिलती रहेगी।
प्रस्ताव तैयार कर इसे उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाएगा। साथ ही चौक उपकेंद्र में मौजूदा उपकरणों की भी नए सिरे से जांच होगी ताकि किसी भी प्रकार की कमी को तुरंत दुरुस्त किया जा सके।