Connect with us

वाराणसी

पति ने पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, आरोपी फरार

Published

on

ज्योतिषी की वजह से परिवार को लगा दिया ठिकाने

वाराणसी। जिले के भदैनी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोमवार देर रात भेलूपुर थाना क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वालों में पत्नी नीतू गुप्ता (45), दो बेटे नवनेंद्र गुप्ता (25) और सुबेंद्र गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) शामिल हैं।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।इस मर्डर की जानकारी मंगलवार दोपहर किराएदारों को हुई जब वे संदिग्ध हालात देखकर पुलिस को सूचित करने पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और किराएदारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस राजेंद्र के मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।

पहले भी कर चुका है दो लोगों की हत्याजानकारी के अनुसार आरोपी राजेंद्र इससे पहले अपने पिता और एक सुरक्षा गार्ड की भी हत्या कर चुका है। किराएदारों के मुताबिक राजेंद्र और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे। राजेंद्र किसी दूसरी महिला से शादी करने की योजना बना रहा था और एक ज्योतिषी ने उसे बताया था कि उसकी तरक्की में उसकी पत्नी बाधा बन रही है। इसी वजह से उसने पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी।

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के बाद राजेंद्र की बुजुर्ग मां भी मौके पर पहुंचीं लेकिन वे अधिक उम्र के कारण ठीक से बोल नहीं पा रही थीं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के साथ ज्योतिषी की भी तलाश कर रही है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी‌ ली। सूचना पाकर भेलपुर सहित कई थानों की फोर्स और आला अफसर मौके पर पहुंचे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa