वाराणसी
सिंधोरा पुलिस के गले की फांस बनी सचिन राजभर की मौत

कैबिनेट मंत्री के दबाव में बिना जांच किये दर्ज हो गया हत्या का मुकदमा
वाराणसी (सिंधोरा)। क्षेत्र के करेमुआ गांव निवासी 27 वर्षीय सचिन राजभर की मौत का मामला सिंधोरा थाने की पुलिस के गले की फांस बन गया है। घटना के बाद प्रदेश के दो-दो सजातीय कैबिनेट मंत्री सचिन के घर पहुंचे थे।
पहले भाजपा के अनिल राजभर ने करेमुआ गांव में सचिन राजभर के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी थी और इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को उसके घर पहुंचे और वहीं से उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात करके इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
ज्ञातव्य है कि, सचिन राजभर गत रविवार की रात 9:00 बजे बसंतपुर स्थित अपने क्लीनिक से करेमुआ अपने घर जा रहा था। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया था और गिरने से सिर में चोट लगने के कारण सचिन की मौत हो गई थी।
परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए सिंधोरा में चक्का जाम भी किया था। पुलिस द्वारा जब पोस्टमार्टम कराया गया तब उसकी रिपोर्ट में यह बात प्रकाश में आई थी कि सचिन की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई थी।
परिजनों ने पुलिस पर जानबूझकर यह रिपोर्ट दबाने का आरोप लगाते हुए सिंधोरा चौराहे पर चक्का जाम कर दिया था। सूचना पाकर एसीपी पिंडरा, थाना प्रभारी फूलपुर, चोलापुर और सिंधोरा थाने की पुलिस वहां पहुंची थी। एसीपी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था। एसीपी ने चिकित्सक से वहीं से बात भी कराई थी। चिकित्सक द्वारा बताया गया था कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है।
सबसे अहम सवाल यह है कि, परिजनों ने जब हत्या का आरोप लगाया है तो उन्हें पुलिस को यह भी बताना चाहिए या लिखित तहरीर देना चाहिए कि सचिन राजभर की किसी से रंजिश थी कि नहीं ? आमतौर पर हत्या की घटना के पीछे कोई ना कोई कारण छिपा होता है। परिवार के लोग यह बताने की स्थिति में नहीं है आखिर किस कारण से उसकी हत्या की गई ?
यह भी रहस्य बना हुआ है कि जब सचिन रास्ते में बाइक फिसलने से गिरा उस समय उसके सिर पर हेलमेट था या नहीं ? यदि हेलमेट होता तो उसके सिर की सुरक्षा हो सकती थी। संभवतः शरीर के अन्य हिस्से में चोट आती लेकिन सिर बच जाता। पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए। घटना के समय सचिन अकेले था या बाइक पर उसके साथ कोई और भी था ? जिस समय यह घटना हुई वह हेलमेट पहना हुआ था या नहीं। यदि उसके सिर पर हेलमेट नहीं था तो जाहिर सी बात है गिरने पर जमीन से सिर टकराने के कारण चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले में अनावश्यक राजनीति की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से दुर्घटना का मामला है।