वाराणसी
हत्या का केस दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ओपी राजभर

वाराणसी। सिंधौरा थाना क्षेत्र के करेमुआ गांव के निवासी सचिन राजभर (28) की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद सोमवार को सुभासपा प्रमुख और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मुलाकात की।
ओपी राजभर ने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करेगी। उन्होंने कहा कि यदि जांच में कोई पुलिसकर्मी लापरवाही बरतता है या मामले को दबाने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि, विजय राजभर और रेखा देवी का इकलौता बेटा सचिन राजभर था। 20 अक्टूबर की रात अपने पॉली क्लीनिक से घर लौटते समय बेनासराय गांव के पास सड़क पर मृत अवस्था में पाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसके सिर पर गंभीर चोट थी और घुटने छिले हुए थे।
Continue Reading