वाराणसी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स
छत से लेकर गली तक होगी तीसरी नजर
वाराणसी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने सुरक्षाबलों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग के आसपास के घरों की छतों से भी फोर्स द्वारा निगरानी की जाएगी।
एडीजी ने निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मी सही टर्न-आउट, आई-कार्ड और ड्यूटी कार्ड के साथ समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल, वीडियो या फोटो लेना सख्त मना होगा। प्रभारी अधिकारी मौके पर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करें और उन्हें स्पष्ट रूप से अवगत कराएं कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है।
ड्यूटी पर लगातार संवाद बनाए रखें और कार्यक्रम स्थल पर समुचित चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दें। भीड़ में भी सख्ती से चेकिंग होनी चाहिए और कंट्रोल रूम से निगरानी की जाए।एडीजी सुरक्षा ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी सुरक्षाकर्मी या पुलिसकर्मी को हथियार लेकर नहीं जाना चाहिए। भीड़ नियंत्रण के लिए रस्से का इस्तेमाल किया जाए।
इसके अलावा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है और कार्यक्रम स्थलों के पास किसी भी वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।