मुम्बई
बाबा सिद्दीकी का बेटा जीशान भी था शूटर्स के निशाने पर : मुंबई पुलिस
मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में 36 घंटे बाद चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हमलावरों का निशाना सिर्फ बाबा सिद्दीकी ही नहीं, बल्कि उनके बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे। मुंबई पुलिस ने कहा है कि बाबा सिद्दीकी का बेटा जीशान भी शूटरों के निशाने पर था। बाबा सिद्दीकी पर हमले से कुछ दिन पहले ही जीशान को धमकी भरे फोन आए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक जीशान सिद्दीकी अब भी बिश्नोई गिरोह की हिट-लिस्ट में शामिल हैं। शूटरों ने पुलिस को बताया कि उन्हें बाबा सिद्दीकी और जीशान दोनों की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट मिला था और शनिवार को दोनों एक साथ एक ही जगह पर होने की जानकारी दी गई थी।
हालांकि, जब शूटर वहां पहुंचे तो बाबा सिद्दीकी और जीशान अलग-अलग थे। इसके बाद उन्हें संदेश मिला कि जो भी पहले नजर आए उसे गोली मार दिया जाए। लेकिन पहले बाबा सिद्दीकी दिखे तो उन्हें गोली मारकर शूटर्स फरार हो गए, लेकिन मुंबई पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा शूटर रविवार को पुलिस के शिकंजे में आया।