सियासत
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चिराग पासवान की बढ़ाई सुरक्षा
चिराग पासवान को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की सुरक्षा में बदलाव किया है। अब उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है, जबकि पहले उन्हें SSB के कमांडो सुरक्षा प्रदान करते थे। इस नई सुरक्षा के तहत अब CRPF के जवान उनकी सुरक्षा करेंगे। यह निर्णय हालिया घटनाओं और IB की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।
Z कैटेगरी सुरक्षा के अंतर्गत 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें 10 आर्म्ड गार्ड वीआईपी के निवास पर, 6 पीएसओ 24 घंटे और तीन शिफ्ट में 12 आर्म्ड स्कॉर्ट कमांडो शामिल होंगे। इसके अलावा, 2 वाचर्स और 3 ट्रेंड ड्राइवर भी हमेशा मौजूद रहेंगे। यह सुरक्षा व्यवस्था विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा 24 घंटे मुहैया कराई जाती है।
भारत में गृह मंत्रालय विशेष लोगों को सुरक्षा श्रेणियां प्रदान करता है, जिनमें X, Y, Y Plus, Z और Z Plus शामिल हैं। सबसे उच्च श्रेणी SPG सुरक्षा है, जो केवल प्रधानमंत्री को दी जाती है। यह सुरक्षा देश में सबसे उन्नत मानी जाती है, और कुछ परिस्थितियों में पीएम के परिवार को भी इसमें शामिल किया जाता है।
