Connect with us

सियासत

कांग्रेस अकेले मोदी और बीजेपी को नहीं हरा सकती : असदुद्दीन ओवैसी

Published

on

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (BJP) को नहीं हरा सकती। ओवैसी ने कहा कि यदि उन्हें हराना है तो सबसे पुरानी पार्टी को सभी को साथ लेकर चलना होगा। तेलंगाना के विकाराबाद में शुक्रवार की रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार वक्फ संसोधन विधेयक कानून लाएगी तो देश में सामाजिक अस्थिरता फैल जाएगी।

ओवैसी बोले- एक मस्जिद खो चुके हैं और नहीं खो सकते –


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर को मात देते हुए भाजपा ने तीसरी बार शानदार जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस की उम्मीदों पर भाजपा ने पानी फेर दिया है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें भाजपा ने जीती है। सरकार बनाने के लिए 46 सीटें चाहिए। इस जादुई आंकड़ें से यह कहीं अधिक है।

ओवैसी ने इस दौरान दावा किया कि अगर वक्फ विधेयक कानून बन गया तो मस्जिदें और दरगाहें मुसलमानों से छीन ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं मोदी से कह रहा हूं कि अगर वक्फ कानून बना देश में सामाजिक अस्थिरता फैल जाएगी। हम देश को 1980 और 1990 के दशक में ले जाएंगे। हमने एक मस्जिद गंवा दी है। अब हम कोई और मस्जिद या कब्रिस्तान नहीं खोएंगे।

ओवैसी की कांग्रेस को सलाह –

Advertisement


वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर उन्होंने धर्मनिरपेक्ष पार्टियां चुनावों में भारतीय जनता पार्टी-विरोधी मतों में सेंध लगाने के लिए उनपर आरोप लगाती थीं। उन्होंने पूछा कि हरियाणा में आखिर क्यों मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व वाली कांग्रेस हार गई, जबकि हरियाणा में एआईएमआईएम ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। आखिर हरियाणा में भाजपा क्यों जीत गई। हमें वो बी टीम कहते हैं। लेकिन हम तो वहां नहीं थे। वो वहां हार गए, अब आप ही बताइए कि वे किसके कारण वहां हारे। ओवैसी ने कहा कि मैं पुरानी पार्टी कांग्रेस से कहना चाहूंगा कि मेरी बात समझिए, मोदी को अगर हराना है तो सभी को साथ लेकर चलना होगा। आप अकेले दम पर कुछ नहीं कर पाओगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page