वाराणसी
मुख्यमंत्री के आदेश की उड़ रही धज्जियां, तारकोल और गिट्टी डालकर भरे जा रहे गड्ढे !

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सड़कों के मरम्मत कार्य में तेजी दिखाई दे रही है। पीडब्ल्यूडी द्वारा गड्ढों को तारकोल से भरने का काम किया जा रहा है, जबकि नगर निगम गिट्टी डालकर उन्हें समतल कर रहा है। विभागों का मुख्य उद्देश्य सड़कों को केवल इस हद तक ठीक करना है कि यातायात सुचारू रूप से चल सके।
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सड़कों की मरम्मत की जा रही है ताकि आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो। पीडब्ल्यूडी ने रथयात्रा, रवींद्रपुरी, और सिगरा चौराहे पर तारकोल की मदद से गड्ढे भरे हैं। दूसरी ओर, नगर निगम ने चेतमणि चौराहे, बिरदोपुर, और सिगरा स्टेडियम के पास गड्ढों को गिट्टी डालकर ठीक किया है।
हालांकि मुख्य मार्गों को प्राथमिकता दी जा रही है। शहर की अंदरूनी सड़कों की स्थिति अभी भी खराब है। केवल उन्हीं क्षेत्रों में गड्ढे भरे जा रहे हैं जहां नवरात्र, दशहरा और रामलीला जैसे आयोजनों का होना सुनिश्चित है। आने वाले दिनों में दीपावली और देव दीपावली जैसे बड़े त्योहार हैं, जिनसे पहले सड़कों की मरम्मत न होने पर परेशानी बढ़ सकती है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह ने कहा है कि सड़कों की मरम्मत कार्य में तेजी लाई गई है और अधिकतर सड़कों को गड्ढामुक्त किया जा चुका है।