वाराणसी
सहायक अध्यापक और प्रधानाचार्य में मारपीट, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। जनपद के बड़ागांव स्थित बलदेव इंटर कॉलेज में गुरुवार को मौखिकी परीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य छत्रपति पांडेय और सहायक अध्यापक फेकन राम के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। प्रधानाचार्य छत्रपति पांडेय ने बड़ागांव थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह परीक्षा का निरीक्षण कर रहे थे, उसी समय सहायक अध्यापक फेकन राम से परीक्षा संचालन को लेकर बातचीत होने लगी। इस दौरान सहायक अध्यापक ने व्यक्तिगत द्वेष के चलते अपनी पदोन्नति न कराने का आरोप लगाते हुए उन पर हमला कर दिया और हत्या की धमकी दी।
पुलिस ने प्रधानाचार्य की शिकायत पर सहायक अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर फेकन राम ने प्रधानाचार्य पर दुर्व्यवहार और जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।