वाराणसी
काशी विश्वनाथ मंदिर : ड्यूटी में लापरवाही करने पर चार दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मी निलंबित

स्पर्श दर्शन के चक्कर में गर्भगृह के अरघे में गिरे थे श्रद्धालु
वाराणसी। सात अक्तूबर की रात को विश्वनाथ धाम में सप्तर्षि आरती के बाद गर्भगृह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस दौरान एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु स्पर्श दर्शन के समय भीड़ के दबाव के कारण गर्भगृह में अरघा पर गिर गए थे। इस घटना का लाइव प्रसारण विश्वनाथ धाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी हुआ था।
डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना की जांच एसीपी सुरक्षा अमित कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई। रिपोर्ट के आधार पर भेलूपुर थाने के दरोगा सुरेश चंद्र द्विवेदी, मंडुवाडीह थाने के सिपाही भूपेश यादव, चेतगंज थाने की सिपाही वंदना सरोज, चौबेपुर की सिपाही प्रीति और पुलिस लाइन की सिपाही सुनैना को निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा बलिया के दरोगा रमाकांत राय, आजमगढ़ के दरोगा अजीत कुमार सिंह और गाजीपुर के दरोगा दुर्गेश कुमार को निलंबित करने की सिफारिश संबंधित पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है। डीसीपी सुरक्षा ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।