खेल
पाकिस्तान पर भारत की 6 विकेट से जीत
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के द्वारा दिे 106 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 7 गेंद रहते ही 108 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह दो मैचों में से पहली जीत है। इससे पहले टीम इंडिया को कीवी टीम ने 58 रनों के बड़े अंतर से हराया था। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था। भारत और पाकिस्तान का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ।
पाकिस्कान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले में भारतीय महिला टीम के लिए शेफाली वर्मा ने दमदार खेल दिखाते हुए 32 रनों पारी खेली। शेफाली बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुई जबकि जेमिमा रॉड्रिक्स ने 27 रन बनाया। स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर आउट हुईं।
