खेल
हार के साथ खत्म हुआ आईपीएल में कोहली का कप्तानी करियर,
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का एलिमिनेटर मैच शारजाह के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला गया जहां पर केकेआर की टीम ने आखिरी ओवर के रोमांचक मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले दूसरे प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लिया है। इस हार के साथ ही आरसीबी की टीम का आईपीएल 2021 के सीजन में सफर समाप्त हो गया है और साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल में कप्तानी सफर भी खत्म हो गया है। आईपीएल 2021 के दूसरे लेग के दौरान विराट कोहली ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस सीजन के बाद वह आईपीएल में आरसीबी के लिये कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे।
विराट कोहली ने आरसीबी की टीम की कमान संभालते हुए 140 मैचों में फ्रैंचाइजी की कमान संभाली और 66 मैचों में टीम को जीत दिलाई। इस दौरान आरसीबी को 70 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा और 4 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने एक बार फाइनल (2016) में क्वालिफाई किया है और 2 बार (2017 और 2019) लीग के सबसे निचले पायदान पर भी रही है। इस दौरान आरसीबी की टीम 3 बार प्लेऑफ में पहुंचकर बाहर हुई है और एक बार भी खिताब नहीं जीत सके हैं।
खराब बल्लेबाजी नहीं बल्कि अच्छी गेंदबाजी के चलते हारे
अपने करियर के आखिरी मैच में कप्तानी करने के बाद जब प्रजेंटेशन में विराट कोहली को बुलाया गया और हार को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा,’मुझे लगता है कि हमारे लिये मिडिल ओवर्स ने अंतर पैदा किया जिसमें स्पिनर्स ने मैच में अपना दबदबा बनाकर उन जगहों पर गेंद फेंकी जहां से हमारे लिये रन बनाना आसान नहीं था और विकेट चटकाते चले गये। हमें अच्छी शुरुआत मिली थी और हमारा यह हाल खराब बल्लेबाजी की वजह से नहीं बल्कि उनकी अच्छी गेंदबाजी के चलते हुआ।’
डैनियल क्रिश्चियन के ओवर ने खत्म की जीत की उम्मीदें
विराट कोहली ने आगे बात करते हुए कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह पूरी तरह से इस जीत के हकदार थे और दूसरे क्वालिफायर में जाने के हकदार थे। हालांकि हमने फिर भी हार नहीं मानी और आखिरी ओवर तक लड़ाई जारी रखी लेकिन मुझे लगता है कि बीच में जो हमारे लिये एक महंगा ओवर (22 रन) आया उसने हमारे मौके को लगभग खत्म कर दिया। इसके बावजूद हम आखिर तक लड़े और एक अच्छा मैच लेकर आये। हमारे कुल स्कोर में से 15 रन कम थे और कुछ महंगे ओवर्स की वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा। शाकिब, वरुण ने हम पर दबाव बनाया और सुनील नरेन ने हमें वापसी नहीं करने दी। सुनील नरेन हमेशा एक शानदार गेंदबाज रहे हैं और आज उन्होंने यह साबित करके दिखा दिया।
कप्तानी छोड़ने को लेकर जानें क्या बोले कोहली
इस दौरान जब विराट कोहली से उनकी आरसीबी की कप्तानी छोड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,’मैंने हमेशा से कोशिश कि है टीम में एक ऐसा कल्चर बना सकूं जिससे युवा खिलाड़ियों को आकर आजादी से खेलने और खुद पर विश्वास जताने का मौका मिले। यह कुछ है जो मैंने भारतीय टीम के साथ भी करने की कोशिश की है और अपना बेस्ट दिया है। मुझे नहीं पता कि इसको लेकर प्रतिक्रिया क्या रही है लेकिन मैंने हमेशा फ्रैंचाइजी के लिये हर बार अपना 120 प्रतिशत दिया है, जो कि खिलाड़ी के तौर पर भी मैं आगे करना जारी रखूंगा। यह बहुत शानदार समय है जब सभी को पुनर्गठित करते अगले 3 साल के लिये टीम बनाने पर ध्यान देना होगा।’ विराट कोहली से जब उनके आरसीबी की टीम में बने रहने को लेकर सवाल किया गया कि तो उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी यह कहा है कि मैं खुद को किसी और फ्रैंचाइजी के लिये खेलता हुआ नहीं देखता हूं। मेरे लिये दुनिया की बाकी चीजों से ज्यादा लॉयल्टी मायने रखती है। मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा आरसीबी के लिये ही खेलना जारी रखूंगा।