मनोरंजन
पैसे लेकर इवेंट में ना पहुंचने का आरोप झूठा : तृप्ति डिमरी
मुंबई। हाल ही में तृप्ति डिमरी पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने जयपुर में एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पैसे लिए थे, लेकिन वह उस इवेंट में शामिल नहीं हुईं। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला उनके पोस्टर पर कालिख लगाते हुए उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने की अपील कर रही है। हालांकि, अब तृप्ति डिमरी की टीम की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तृप्ति डिमरी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने इस इवेंट में शामिल होने के लिए कोई पैसे नहीं लिए और न ही कोई वादा किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह अपनी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स में पूरी तरह से पेशेवर तरीके से हिस्सा ले रही हैं और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं। बयान में यह भी कहा गया कि, “तृप्ति ने किसी निजी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है, और न ही किसी ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने का वादा किया है। इसके अलावा, उनके द्वारा किसी भी इवेंट में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं लिया गया है।”
