अपराध
वध के लिए जा रहे 40 पशु बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
अलीनगर (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस ने महेवा के पास चेकिंग के दौरान एक कंटेनर और डीसीएम से 40 गौवंश बरामद किए। पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर और डीसीएम में क्रूरता से बांधकर पशुओं को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वध के लिए ले जाया जा रहा है।
महेवा गांव के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रोका और उसमें 27 सांड-बैल पाए गए, जिनमें से 26 जीवित और एक मृत था। मौके से तीन आरोपी, नुसरत, शाहिद अली और लुकमान, जो शाहजहांपुर जिले के कांठ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, गिरफ्तार किए गए। दूसरी घटना में, पुलिस ने पचफेड़वा से डीसीएम वाहन से 13 पशुओं को बरामद किया और तस्करी में शामिल दो अन्य आरोपियों, जगदीश कुमार और जितेंद्र, को गिरफ्तार किया। ये दोनों हरियाणा के करनाल जिले के निवासी हैं।
