मुम्बई
नकली कागजात बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
मुंबई। खेरवाड़ी पुलिस थाने में नकली दस्तावेजों के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें सेठिया इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. कंपनी के संचालक बसंतराज सेठिया (58), पूर्व संचालक अक्षय कोठारी (60), और रितेश ओम्बालकर (43) पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
खेरवाड़ी पुलिस के अनुसार, व्यवसायी वामन माड़ये ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। माड़ये ने स्वराज एसोसिएट्स नामक कंपनी बनाई, जिसका उद्देश्य कुछ प्रॉपर्टी के विकास का था। जिसमें चार प्लॉट्स पर एसआरए की इमारतें बनानी थीं। इसके लिए वे डेवेलपर्स की तलाश कर रहे थे। 2010 में एक समझौता हुआ जिसमें स्वराज एसोसिएट्स के साझेदार श्यामजी पटेल और रितेश पटेल ने अपनी हिस्सेदारी बसंतराज सेठिया को बेचने का निर्णय लिया। इस समझौते के अनुसार माड़ये की 30 प्रतिशत और सेठिया की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।