दुनिया
प्रधानमंत्री मोदी से कांग्रेस विधायक ने की 500, 2000 के नोट से गांधीजी की फोटो हटाने की मांग,
राजस्थान के कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 500 और 2000 के नोट से गांधी जी की फोटो को हटाने की मांग की है। उनके मुताबिक इन नोटों का इस्तेमाल भ्रष्टाचार और घूसखोरी के लिए हो रहा है, उन्होंने इसे महात्मा गांधी जी का अपमान बताया।
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत सिंह कुंदनपुर ने प्रधानमंत्री मोदी से एक अनोखी अपील की है। दरअसल उन्होंने पीएम मोदी से 500 और 2000 के नोटों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो को हटाने की मांग की है। इसके पीछे उनका तर्क यह है कि इन नोटों का इस्तेमाल भष्ट्राचार और रिश्वतखोरी के लिए किया जाता है और इसे उन्होंने महात्मा गांधी जी का अपमान बताया है।
महत्वपूर्ण बात ये है कि कांग्रेस के विधायक राज्य में अपनी ही पार्टी की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों को हाइलाइट्स कर रहे हैं। विधायक के मुताबिक जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2020 तक भ्रष्टाचार के 616 मामले दर्ज किए गए हैं यानी औसतन हर दिन दो भ्रष्टाचार के मामले हुए हैं। ऐसे में उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर पीएम मोदी को खत लिखा और बड़े मूल्य के इन नोटों से महात्मा गांधी की फोटो हटाने की अपील की।