खेल
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में कोरिया को रौंदा
चीन। भारत छठी बार एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। सोमवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हरा दिया। मुकाबला चीन में हुलुनबुइर के मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेला गया। इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार छठी जीत है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किए। उनके अलावा उत्तम सिंह, जरमनप्रीत ने 1-1 गोल किया। साउथ कोरिया की तरफ से यंग जी हुन ने गोल किया। फील्ड गोल के लिए जरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल का रास्ता तय किया। फाइनल में उसका मुकाबला अब मेजबान चीन से होगा। भारत प्रतियोगिता में अपने पहले ही मैच में चीन को हरा चुका है। चीन ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला होने की संभावनाओं का अंत कर दिया। भारत पिछली बार का विजेता है और वह अब तक चार बार यह प्रतियोगिता जीत चुका है। फाइनल मंगलवार (17 सितंबर) को होगा। भारत छठी बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचा है।
