अपराध
भाजपा नेता की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पटना। राजधानी पटना में अल सुबह भाजपा नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पटना सिटी के मंगल तालाब के पास मनोज कमलिया गेट की है। मृतक की पहचान भाजपा नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में की गई है।
बताया गया है कि श्याम सुंदर मनोज कमलिया गेट के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। श्याम सुंदर भाजपा से पटना सिटी चौक के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष थे।इस संबंध में पुलिस की तरह से जारी बयान में कहा गया है कि सुबह छह बजे सूचना मिली कि एक युवह हैं, जिनका मुन्ना शर्मा है, उनकी अपराधियों ने हत्या कर दी है। उनके परिजन हॉस्पिटल ले गए थे लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। अनुसंधान किया जा रहा है। घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
