अपराध
युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी। मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के भिखारीपुर स्थित कृष्णा विला अपार्टमेंट में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली विभा शुक्ला (28 वर्षीय) ने रविवार की देर रात फाँसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। विभा की बहन हेमा जब घर का सामान लेकर कमरे में पहुंची तब उसे घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उसने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
सूचना पाकर मौके पर फोरेंसिक टीम संग एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि मृतक की बहन हेमा 28 अगस्त से यहां विभा के साथ रह रही थी। मृतक मूल रूप से मिर्जापुर के बरेवां, चुनार की रहने वाली थी।
Continue Reading
