वायरल
सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, बच्ची समेत तीन घायल

बाराबंकी। जिले के थाना कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम इनायतपुर सागर पब्लिक स्कूल के समीप दो कारों और एक ई-रिक्शा में टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, हादसे में मारे गए सभी लोग बाराबंकी के रहने वाले थे। घटना में आठ साल की बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी ई-रिक्शा से सीतापुर जिले के महमूदाबाद में किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, महमूदाबाद से आ रहे ई रिक्शा की कार से टक्कर हो गई, जिसके बाद बेकाबू कार सड़क के किनारे खाई में जा गिरी। इस बीच एक अन्य कार भी ई रिक्शा से टकरा गई जिससे रिक्शा पर सवार लोग सड़क पर गिर गए। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर गिरे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान इरफान अनवर अली, अजीज अहमद, ताहिरा बानो, साबिया बानो और वहीदुल निशा के तौर पर की गयी है। घायलों में सायरा बानो,अक्सा और विवेक शामिल हैं।