धर्म-कर्म
वाराणसी: लोहता थाने में पीस कमेटी की बैठक, दशहरा पर कोविड नियमों के सख्ती से पालन के आदेश
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र में दशहरा एवं दुर्गा पूजा सहित अन्य त्यौहार के दौरान मंगलवार को लोहता थाना परिसर में शांति और सौहार्द बनाए रखने कमेटियों के अध्यक्ष, सदस्यों एवं सम्भ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि मूर्ति पंडाल स्थल एवं रामलीला स्थान पर कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए पर आयोजन किया जाए। किसी प्रकार का कोई हादसा-विवाद न हो, इसलिए आयोजक एवं मंदिर के कमेटी के लोग अपना वोलेंटियर रखें,पुलिस से जो भी आपकी अपेक्षाएं होंगी, वह पूरी की जाएंगी। कमेटी वोलेंटियर जिम्मेदार आदमी को रखें।
डीजे एवं जुलूस निकालने के विषय में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी डीजे व जुलूस पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, आगे इस पर कोई आदेश आएगा तो आप लोगो को सूचित किया जाएगा तथा किसी भी नए स्थान पर नई मूर्ति नही रखी जायेगी। बैठक में रामिलीला कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित रमाकांत शुक्ला( ब्यास) कन्हैया लाल सेठ, रजनीश कांत शुक्ला, सुरेश श्रीवास्तव,किसान सिंह, विनय कुमार मिश्रा,नीरज मिश्रा,परमानंद सिंह,दीपक श्रीवास्तव, मैनुद्दीन अंसारी,अकरम अंसारी, शहाबुद्दीन सहित की लोग उपस्थित थे।