अपराध
आजमगढ़ : यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, सीएमओ कार्यालय की महिला कर्मी समेत तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सी.आर.एस.) पोर्टल पर अधिकृत आईडी का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले सिंडिकेट 3 सदस्यों की यूपी एटीएस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। विगत कुछ दिनों से एटीएस उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हो रही थी कि प्रदेश के पूर्वी जनपदों में कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर, सरकारी तंत्र में सेंध लगाकर नागरिक पंजीकृत प्रणाली (सी.आर.एस.) पोर्टल पर अधिकृत आईडी को दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर, भारी धन अर्जित कर रहे हैं।
एटीएस ने गिरोह और सीएमओ कार्यालय के कुछ और कर्मचारियों को रडार पर लिया है। एटीएस के आईजी के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में आजमगढ़ के कोल पाण्डेय निवासी अनीता यादव, हरवंशपुर का आनन्द यादव उर्फ नन्हे और जहानागंज का शिवानन्द शामिल है। इन लोगों के बारे में कई दिन से सूचना मिल रही थी कि आजमगढ़ में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का एक सिंडिकेट काम कर रहा है। सबसे पहले एटीएस ने संदिग्ध नजर आये शिवानन्द को हिरासत में लिया था। इससे पूछताछ में कई जानकारी सामने आयी।
