अपराध
चचेरे नाना ने चार साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

वाराणसी (दानगंज) । चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल आयी चार साल की मासूम बच्ची के साथ चचेरे नाना ने दुष्कर्म किया। बेटी के साथ हुए उक्त अमानवीय कृत्य को जानकर मां के होश उड़ गये। वहीं आरोपी मामला को रफा-दफा करने के लिए पूरी कोशिश करने लगा। सूचना पाकर चोलापुर थाने की पुलिस ने मासूम को मेडिकल मुआयने के लिए भेज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित अपने मायके में एक युवती अपनी चार साल की बेटी के साथ एक हफ्ते पहले आयी थी। सोमवार की शाम बच्ची की मां दवा लेने के लिए शहर गईं थी। बच्ची अपने चचेरे नाना के घर टीवी देखने गई थी। उसी दौरान चचेरे नाना ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बालिका की मां घर आयी तो बेटी की आपबीती सुन कर वह सन्न रह गई।
मंगलवार को बेटी को लेकर मां चोलापुर थाने गई और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में थानाध्यक्ष चोलापुर ईश्वर दयाल दूबे ने बताया कि, आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 65(2) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी लखेंदर (25) (पुत्र शहजाद) को गिरफ्तार कर लिया है।