अपराध
वाराणसी: 2 किलो अवैध गांजे के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण तथा चेंकिग संदिग्ध वाहन व्यक्तियों तहत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में रविवार रात्रि को थाना चौबेपुर पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र के दौरान मुनारी बाजार में पैदल गस्त पर थी। जैसे ही पुलिस टीम मुनारी चौराहे से चोलापुर की तरफ बढ़ी एक व्यक्ति उधर से आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया। संदिग्ध प्रतीत होने पर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आभियुक्त के दाहीने हाथ में प्लास्टिक की बोरी में कुछ सामान था। पूछने पर बताया कि इस बोरी में 2 किलो 190 ग्राम गांजा है, जिसे बेचने के लिए ला रहा था। अभियुक्त ने अपना नाम सजय सिंह (50 वर्ष) पुत्र स्व. मन्नु लाल, निवासी खालिसपुरा गनेश महल, थाना दशाश्वमेध, जनपद वाराणसी हाल पता डीएलडब्लू न्यू कालोनी, थाना सिगरा बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उ.नि. वीरेन्द्र वर्मा, उ.नि. ओमप्रकाश यादव, का. आदर्श यादव, का. सुरेश यादव थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण शामिल रहे।