Connect with us

वाराणसी

रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में आशुतोष यादव ने जीता गोल्ड मेडल

Published

on

उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन व वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सनबीम स्कूल सारनाथ में ओपन डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन

वाराणसी। जनपद के आशापुर में स्थित सनबीम स्कूल सारनाथ में उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन व वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में ओपन डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक हर्ष मधोक के कर कमलों द्वारा किया गया। जहां जनपद सहित गैर जनपद के कुल 80 विद्यालयों के सभी आयु वर्ग के लगभग 500 स्केटर बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इसी क्रम में स्टार होम इंग्लिश स्कूल के छात्र आशुतोष यादव ने 14-17 आयु वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल जीता। जिसके लिए उपस्थित अतिथियों और वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा बधाई दी गयी।

वहीं विद्यालय के निदेशक हर्ष मधोक के द्वारा अपने सम्बोधन में बच्चों के अन्दर खेल भावना को जागृत किया गया तथा कहा कि, शारिरिक व मानसिक विकास के लिये खेल ही एकमात्र संजीवनी का कार्य करती है। खेल में हार जीत तो होती रहती है मगर एक खिलाड़ी को अपना परफार्मेंस पूरी इमानदारी व कर्मठता के साथ करनी चाहिये। हार बुरी चीज नहीं है बल्कि वो हमारी कमियों को पूरा करने की सीख देती है।

इस अवसर पर तनुजा सिंह प्रधानाचार्या सनबीम स्कूल सारनाथ के साथ ही वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी व स्केटिंग कोच मोहम्मद सईद, इन्तेजार मेहंदी व सरफराज अहमद के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page