पूर्वांचल
सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के इजरी गांव के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने मृत पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, नेवढ़िया क्षेत्र के दौड़ी गांव के रहने वाले संतोष यादव (50 वर्षीय) पत्नी चमेला देवी को दवा के लिए जौनपुर शहर गए थे। दवा दिलवाकर जब लौट रहे थे तभी एक होटल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी और दोनों गिर गए। इस दौरान संतोष यादव की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी को घायलावस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
इस घटना के बाबा जलालपुर थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि, दुर्घटना में मृत पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं फरार हुए ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।