वाराणसी
वायरल बुखार की चपेट में काशी
जिले में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के बाल रोग विभाग में बेड रिक्त नहीं है।
मंडलीय अस्पताल में 1800 से अधिक मरीज रोज पहुंच रहे हैं। मेडिसिन और बाल रोग विभाग में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है। ज्यादातर मरीजों को पेट में दर्द, दस्त, सर्दी, जुकाम और बुखार है। ओपीडी में चार से पांच घंटा इंतजार करना पड़ रहा है। बाल रोग विभाग में 18 बेड हैं। सोमवार शाम तक सभी फुल हो गये थे। ज्यादातर बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी, सर्दी जुकाम और बुखार की समस्या है। नई भर्ती करने के लिए पहले से भर्ती बच्चों को डिस्चार्ज करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में रोज करीब 1500 मरीज आते हैं। यहां मेडिसिन विभाग में सिर्फ दो डॉक्टर हैं। है। मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि सभी मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है। बच्चों की भर्ती नए वार्ड में की जा रही है।
डॉक्टर की सलाह: गुनगुना पानी पीएं
जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. मनीष यादव ने कहा कि वायरल बुखार के मरीज बढ़े हैं। इस समय गुनगुना पानी पीएं। बासी भोजन न खाएं। स्ट्रीट फूड से परहेज करें। बाजार में बिक रहे कटे फल का सेवन नहीं करें।