वाराणसी
यूपी के 12 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, वाराणसी में गंगा उफान पर
जानिए अगले तीन दिनों तक कैसा होगा मौसम
वाराणसी। उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए मंगलवार का मौसम काफी राहत भरा रहा। काशी में मंगलवार को मौसम में अचानक बदलाव दिखा। शाम को वाराणसी के कुछ इलाकों में तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई। तापमान 4-5 डिग्री तक नीचे आ गया है। 13 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल रही है।
मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में अगले 2 से 3 दिनों तक बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी की ओर से नम हवा आ रही है। मौसम बिल्कुल सुहावना बना हुआ है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय भूभौतिकी विभाग के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, वाराणसी में दोनों साइड से तेज और नम हवा आ रही है। जिसके कारण दोनों टकराकर बारिश करा रही है।
मानसूनी हवाएं मौजूदा समय उत्तर प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्से में सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों के दौरान सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर समेत 12 जिलों में सामान्य से लेकर भारी बारिश होने का अंदेशा है। वहीं आजमगढ़ प्रतापगढ़ जौनपुर गाजीपुर वाराणसी चंदौली मिर्जापुर सोनभद्र और प्रयागराज में भी हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है।