वाराणसी
काशीवासियों को मिल सकती है एक और वंदे भारत की सौगात, इस रूट पर चलाने की है योजना
महादेव की नगरी काशी में हर साल देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु घूमने आते हैं। जलमार्ग, वायु मार्ग, सड़क मार्ग और रेल मार्ग के द्वारा सुगम साधन के द्वारा वह वाराणसी पहुंचते हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने वाराणसी से एक और वंदे भारत चलाने की योजना बनाई है।
दूसरे शब्दों में कहे तो, काशीवासियों को एक और वंदे भारत की सौगात मिल सकती है। सावन के तीसरे सोमवार को कैंट स्टेशन पर केसरिया रंग का आठ कोच का रैक पहुंच गया है। रेलवे अधिकारियों ने कोच के निरीक्षण के बाद उसे यार्ड में खड़ा कराया। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ को सौंपी गई है।
बता दें कि, कैंट रेलवे स्टेशन से वर्तमान में चार वंदे भारत ट्रेनों का आवागमन होता है। नई दिल्ली रूट पर दो, रांची से वाराणसी और पटना से लखनऊ रूट पर एक-एक वंदेभारत ट्रेन का परिचालन होता है। अब हावड़ा, झांसी और आगरा के लिए भी नई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की कवायद है। फिलहाल रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। जिस पर कुछ दिन के अंदर ही अंतिम मुहर लग जाएगी।